हाथरस । सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ के पत्र दिनांक 20.12.2023 के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हाथरस जहीर अब्बास ने अवगत कराया है कि कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई ने हज-2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 20.12.2023 से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2024 कर दी गयी है।
अतः इच्छुक हज आवेदक वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप्प ‘‘हज सुविधा‘‘ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिनका भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट 15 जनवरी, 2024 को या उससे पूर्व जारी हुआ हो व उसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी, 2025 तक हो।
विस्तृत/अन्य जानकारी वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in पर एवं विकास भवन, हाथरस स्थित कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, हाथरस कक्ष संख्या 201 से भी प्राप्त की जा सकती है।
————————————————————–