विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का हो रहा आयोजन

हाथरस । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने अवगत कराया है कि युवा कल्याण विभाग हाथरस द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कुश्ती, कब्बडड्ी खेल विधाओं में विकास खण्ड हाथरस में दिनांक 22.12.2023 को डी0आर0बी0 इण्टर कालेज हाथरस, विकास खण्ड सि0राऊ में दिनांक 22.12.2023 को नगर पालिका मैदान सि0राऊ, विकास खण्ड सासनी में दिनांक 22.12.2023 को के0एल0 जैन इण्टर कालेज सासनी, विकास खण्ड हसायन में दिनांक 23.12.2023 को मिनी ग्रामीण स्टेडियम, विकास खण्ड सहपऊ में दिनांक 23.12.2023 को ग्राम पंचायत मानिकपुर के खेल मैदान सहपऊ, विकास खण्ड सादाबाद में दिनांक 23.12.2023 को एस0बी0जे0 इण्टर कालेज, विसाबर सादाबाद, विकास खण्ड मुरसान में दिनांक 24.12.2023 को जिला स्पोर्टस स्टेडियम, हाथरस में कराये जायेगें।
उक्त खेल प्रतियोगिताओं में विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों के युवक एवं महिला खिलाड़ी जिसमें 03 आयुवर्ग सब जूनियर (अण्डर 16 वर्ष), जूनियर (अण्डर 20 वर्ष), सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक) के महिला एवं पुरूष खिलाडी भाग ले सकते है।
समस्त खिलाडियों को सूचित किया जाता है कि वह खेलकूद प्रतियोगिताओं के दिन प्रातः 9ः00 बजे तक अपना आधार कार्ड लेकर पंजीकरण आयोजन स्थल पर जाकर करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए प्रतियोगिता प्रभारी विकास खण्डवार विकास खण्ड हाथरस एवं हसायन हेतु गौरव कुमार मोबाइल नं0-8445327490, विकास खण्ड सादाबाद/सि0राऊ एवं मुरसान हेतु देवेन्द्र सिंह मो0न0 7827816254 एवं विकास खण्ड सासनी/सहपऊ हेतु मोबाईल नं0 7906398264 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
————————————————————–

error: Content is protected !!