हाथरस । जपनद में 11 स्थानों पर निशुल्क शैल्टर होम/रैन बसेरों के संचालन एवं 96 स्थानों पर अलाव जलाने के दिए निर्देश।
शासन एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया है कि शीतलहर/ठण्ड/पाला के दौरान निराश्रित/असहाय/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में वर्तमान में निःशुल्क 4545 कम्बल वितरित किये जायेगें, प्राप्त कम्बलों को सम्बन्धित तहसीलों में वितरण हेतु भेज दिया गया है।
इसी क्रम में जिले में कुल 11 शेल्टर होम/रैन बसेरो का संचालन किया जा रहा है, जहॉ पर लोग निःशुल्क ठहर सकते है। नोडल अधिकारी व केयर टेकर रैन बसेरों में लोगों के ठहरने की व्यवस्था कराएंगे। जिनके स्थान निम्नवत है।
शेल्टर होम (रैन बसेरा) अलीगढ रोड लेबर कॉलोनी, हाथरस, नगर पालिका परिषद सिकन्दराराऊ के कार्यालय परिसर, रोडवेज बस स्टेण्ड के पास सादाबाद, गांधी पार्क सादाबाद, कार्यालय नगर पंचायत सासनी, प्रथम तल, पुराना कार्यालय नगर पंचायत पुरदिलनगर, मौ० खेड़ा अहीरान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास, हसायन, कार्यालय, नगर पंचायत सहपऊ, व्यापारिक काम्पलेक्स हाथरस मथुरा रोड मुरसान, कार्यालय नगर पंचायत मैण्डू परिसर, पंत चौराहा सि०राऊ।
जनपद के प्रमुख चौराहो एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने हेतु कुल 96 स्थान चिन्हित कर लिये गये है तथा इन स्थानों पर अलाव जलाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है।
————————————————————–