कृष्ण गौशाला में लीला मंचन का शुभारंभ

हाथरस :- श्री रस बिहारी कृपा मंडल द्वारा हाथरस में 11 दिवसीय श्री कृष्ण लीला महोत्सव का श्री कृष्ण गौशाला सत्संग भवन गौशाला रोड हाथरस में उत्सव आयोजन बृजभूभूति पदम श्री स्वर्गीय श्रीहरगोविंद जी महाराज के शिष्य पूज्य श्री स्वामी प्रदीप कृष्ण ठाकुर जी महाराज द्वारा श्री कृष्णा लीला मंचन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने अपनी मंचीय प्रस्तुतियों से सभी को मोहित किया। और लीलाओं ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया पहले ही दिन भारी संख्या में दर्शक आये इसके साथ ही अतिथियों ने भगवान गणेश की स्तुति और राधा कृष्ण की भी आरती की और भोग लगाया । कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों और गणमान्य लोगों का कमेटी के पदाधिकारियों ने पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।श्री रस बिहारी कृपा मंडल द्वारा पूज्य श्री स्वामी प्रदीप कृष्ण ठाकुर जी महाराज द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती पूजन के बाद नारद मोह की लीला का सुन्दर मंचन किया गया। इन मंचों पर होने वाली भगवान श्री कृष्णा की लीला आधुनिक युग में सोशल साइट और इंटरनेट के साथ जुडऩे वाली युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति की पहचान कराती है। हमें अपने बच्चों के साथ श्री कृष्णालीला में अवश्य आना चाहिए। संस्कृति से जुड़कर ही हम एक संस्कारवान और आस्थावान पीढ़ी तैयार कर पायेंगे। संस्कृति की जानकारी होने से ही धर्म बचेगा और धर्म रहेगा,तो समाज भी रहेगा।

error: Content is protected !!