प्रभारी मंत्री ने किया ग्राम पंचायत संगीला नं0 बरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

हाथरस । मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने ब्लॉक मुरसान के ग्राम पंचायत संगीला नं0 बरी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मा0 राज्यमंत्री जी को ग्राम प्रधान ने बुके भेंट कर स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 7 व 8 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दैरान मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सम्मान निधि योजनान्तर्गत धनपतिलाल पुत्र रामस्वरूप, कैलाश शर्मा पुत्र कालीचरन ग्राम मूंगसा, महावीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह, जगदीश सिंह पुत्र गंगाप्रसाद, खूबीराम पुत्र प्रताप सिंह ग्राम संगीला, आयुष्मान योजना के तहत करोड़ी देवी, प्रेमवती, एनआरएलएम योजना के तहत श्रीमती मीना शर्मा, पूनम वार्ष्णेय, उज्जवला कनेक्शन योजना के तहत सरिता देवी, पूजा देवी, अनीता देवी, रूपक, नीतू देवी आदि को प्रमाण पत्र वितरित किये।
मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो तक सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाना है। ताकि लोग इसका लाभ ले सके। पूर्व सरकारों में योजनाएं तो चलती थी किन्तु कुछ लोगो तक ही सीमित रहती थी। आज हर वर्ग के लोगो को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के पास पहुंचने के उद्देश्य से कम कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है. इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना और पीएम आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनमानस तक केंद्र सरकार के लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक खास यात्रा है। इस यात्रा में मुख्य ध्यान लोगों से संपर्क करने, विभिन्न सरकारी स्कीम को लेकर उनमें जागरूकता बढ़ाने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर होगा। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढाने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य जन कल्याणकारी, योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना/योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों का चयन करना, लाभार्थियों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है। जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी ग्राम पंचायत में किसी भी योजना से वंचित न रहे। मा0 राज्य मंत्रीजी ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन वितरण की शिकायत प्राप्त होने पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए किसी भी दशा में लभार्थियों को कम राशन नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उनका ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। मा0 राज्यमंत्रीजी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, पेंशन योजनाओं का स्टाल, स्वास्थ्य सेवाओं का स्टाल, कृषि से सम्बन्धित स्टाल,स्वयं सहायता समूहों के स्टाल, बैंकिंग क्षेत्र का स्टाल आदि का मा0 राज्यमंत्रीजी ने निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने मा0 राज्यमंत्री जी को आवश्स्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन महिला कल्याण विभाग अधिकारी मौनिका गौतम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मा0 राज्यमंत्री जी ने शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूँ कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिये हर संभव प्रयास करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा।
कार्यक्रम के दौरान एमएलएसी विधानसभा परिषद के सदस्य ऋषिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, सि0राऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, ब्लॉक प्रमुख मुरसान रामेश्वर उपाध्याय ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, विधायक सदर अंजुला माहौर, कप्तान सिंह ठैनुआ, धमेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख हसायन अनुज चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम/सिंचाई आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!