अजय शर्मा पुनः अध्यक्ष एवं मुकेश कुमार महामन्त्री पद पर हुए निर्वाचित

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक मुरसान का चुनाव हुआ सम्पन्
हाथरस। शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई मुरसान का चुनाव नटखट कान्हा प्ले स्कूल, ओड़पुरा तिराहा, हाथरस पर निर्वाचन पर्यवेक्षक हेमंत कटारा (जिला मंत्री) तथा चुनाव अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री (सह जिला मीडिया प्रभारी) की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

निर्वाचन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। निर्धारित समस्त पदों पर एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण समस्त पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रविकान्त मिश्र ने निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष व महामंत्री का स्वागत करते हुए बताया कि मजबूत संगठन से ही शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराया जा सकता है। शिक्षकों के हितों को सुरक्षित रखना ही संगठन का उद्देश्य है। उन्होंने निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमें विश्वास है कि संगठन का प्रत्येक पदाधिकारी अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन की विचारधारा को मजबूती प्रदान करने में अपना अमूल्य योगदान देंगे ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अजय कुमार शर्मा अध्यक्ष, मुकेश कुमार महामंत्री, प्रसून कुलश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, ओमवती गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता कुमारी, रामगोपाल, प्रदीद पचौरी व विनोद वार्ष्णेय को उपाध्यक्ष, योगेश कुमार को संगठन मंत्री, चंद्र प्रकाश शर्मा व तुलसी प्रसाद को मंत्री, जितेंद्रकुमार गर्ग को मीडिया प्रभारी, जितेंद्र कुमार को सह-मीडिया प्रभारी, अजय कुमार सिंह को कार्यालय प्रभारी व छैल विहारी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

संचालन करते हुए जिला महामंत्री डॉ० संजय गौतम ने कहा कि संगठन के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करने की हम आशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक मर्यादा के तहत सभी अध्यापकों को एकता के सूत्र में पिरोकर अपने इस ब्लॉक को जिला स्तर पर श्रेष्ठ ब्लॉक के रूप में प्रस्तुत करेंगे।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ० संध्या अग्रवाल ने महिला शिक्षिकाओं को संगठन के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने का आह्वान किया ।

मुख्य अतिथि व कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा हर स्तर पर की जाएगी । शिक्षक हित को लेकर संगठन सदैव मुखर रहेगा तथा उनकी वाजिब समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यापक का शोषण नहीं होने देंगे ।

इस अवसर वरिष्ठ जिला उपाध्यक बृजेश शर्मा, जिला प्रचार मंत्री धर्मेंद्र उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार शर्मा, नगर संयोजक विमल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सासनी मनोज शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष हाथरस अंकित चौहान, उमेश सारस्वत, मनीष दीक्षित, संजीव वर्मा, राम निवास शर्मा, शिखा वार्ष्णेय, ममता गुप्ता, मीता गुप्ता, कल्पना, विजय लक्ष्मी, मोनिका मौर्य, शिखा शर्मा, विजय शर्मा, महेश चंद्र, मान सिंह, दिलीप चौहान, गोपाल शर्मा, प्रियंका माहेश्वरी, त्रिवेश कुमार आदि बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!