हाथरस । जिला कृषि अधिकारी आर0 के0 सिंह ने अवगत कराया है कि कल दिनांक 02.12.2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत विकास खण्ड मुरसान के ग्राम पंचायत महामोनी में प्रातः 10 बजे से एवं ग्राम पंचायत पदू में दोपहर 2 बजे से आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पंचायत पुरा खुर्द में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत खरवा में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत सरोठ में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत अभयपुरा में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सिकंदराराऊ के ग्राम पंचायत अरिफपुर भोगपुर में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत सुजावलपुर में दोपहर 2 से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया है कि ग्राम पंचायतो में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में राजस्व, कृषि, मत्स्य,सहकारिता, ग्राम विकास, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, महिला कल्याण एवम बाल विकास, आपूर्ति , नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, शिक्षा विभागों द्वारा संचालित योजनाओ के अवशेष पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा।
————————————————————-