हाथरस । भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों की आज से प्रारम्भ हो रहें एफएलसी कार्य का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने प्रातः 09ः00 बजे मा०प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया।
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने मा0 प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होनें एफ0एल0सी0 कार्य हेतु तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को समस्त कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गाुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निदेश दिए। उन्होनें कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयर हाउस में सुरक्षित ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य आज दिनांक 01.12.2023 से प्रारम्भ हो रहा है, जो 20 दिसंबर 2023 तक चलेगा। बता दें कि एफएलसी का कार्य हैदराबाद से आए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया जाएगा तथा एफएलसी के कार्य के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां जैसे वेरीकैटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एफएलसी करने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, निर्वाचन आयोग को सीधी वेब कास्टिंग के लिए समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन संजय कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, बी0जे0पी0 नगर मंत्री सुनील वर्मा एड0, हरेन्द्र सिंह सी0पी0आई0, तारा चन्द्र समाज वादी पार्टी, रवि खान अपना दल, करन कश्यप आप पार्टी तथा अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–