हाथरस । सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान (23 नबम्वर से 05 दिसम्बर, 2023 तक)
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत डा0 मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता एवं डा0 प्रवीन कुमार भारती, जिला क्षय रोग अधिकारी के निर्देशन तथा राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक श्री प्रवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में ए0सी0एफ0 में कार्य करने वाले समस्त सुपरवाईजर एवं एन0टी0ई0पी0 के समस्त कर्मचारियांे की सांय कालीन समीक्षा बैठक का आयोजन सांयः 04 बजे से जिला क्षय रोग केन्द्र, हाथरस पर किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी, हाथरस एवं राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक द्वारा दिनांकः 23 से 28 नवम्बर, 2023 तक के ए0सी0एफ0 डाटा की गहन समीक्षा की गई, जिसमें समस्त टी0यू0 पर खोजे गये समस्त संभावितों के सापेक्ष बलगम जांच कम पायी गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सुपरवाईजर एवं एन0टी0ई0पी0 कर्मचारियों को शत-प्रतिशत जांचे कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी अपने टी0बी0यूनिट के माइक्रोप्लान को तत्काल निःक्षय पोर्टल पर अपलोड करें।
बैठक के अंत में डा0 मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सभी ए0सी0एफ0 सुपरवाईजरों एवं एन0टी0ई0पी0 कर्मचारियों को इस ए0सी0एफ0 को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया एवं यह भी निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में टीम के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जिससे अपने जनपद को टी0बी0 मुक्त करने में सफलता प्राप्त हो सके।
————————————————————-