एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान व यातायात पुलिस के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
हाथरस। जीवन की डोर जागरूकता की ओर। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान व यातायात पुलिस के सौजन्य से यातायात माह के अंतिम दिन यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज पर संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह,क्षेत्राधिकार नगर सुरेंद्र सिंह व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा के अच्छे नागरिक की पहचान घायल अवस्था में पड़े किसी भी व्यक्ति को त्वरित इलाज के लिए निकट अस्पताल में पहुंचाकर उसकी जान बचाने के रूप में होती है जिसमें मा. सुप्रीम कोर्ट व सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऐसे लाने वाले व्यक्ति से बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाती है हमारी जागरूकता ही हमें सुरक्षित व स्वस्थ रखती है
क्षेत्राधिकार नगर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब हम सड़क पर वाहन चलाते हैं तो हमें अनुशासन में रहकर अपने वाहन का प्रयोग करना चाहिए अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए वाहन चलाएं और किसी भी अनहोनी दुर्घटना से बचे
पीटीओ रामबाबू वआर आई परिवहन शाखा संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जागरूकता के माध्यम से लोगों की जान बचाई जा सकती है सभी का उद्देश्य सुरक्षित वाहन चलाकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना होना चाहिए
डॉ अशोक कपूर ने कहा कि सबसे ज्यादा मौतें एक्सीडेंट के कारण सड़क दुर्घटना में होती है जीवन अमूल्य है
कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि समय पर इलाज मिलने पर लोगों की जान बचती है और समय पर इलाज न मिलने पर लोगों की जान भी जाती है किसी भी दुर्घटना को नजर अंदाज ना करें एडीएचआर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन समाज के विभिन्न प्रकल्पों में कर रही है
टीएसआई अखिलेश कुमार ने कहा कि स्कूली बच्चे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक कर यातायात नियमों का पालन करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं और निभा सकते हैं आप सभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीएचआर जिलाध्यक्ष व प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. पी पी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूक नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाकर लोगों की जान बचाए और परिवारों को दुख की घड़ी से बाहर लाने का कार्य करें
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष नवजोत शर्मा ने लोगों से अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का निर्भर करने की अपील की
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा कोतवाली विमल कुमार,हेड कांस्टेबल विजय चौधरी, हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र, पीआरडी देवेंद्र सिंह, राहुल गुप्ता, अमित बंसल, डॉ पुनीत अग्निहोत्री, जिला महासचिव नवीन गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, राकेश किशोर गौड़, राजेश वार्ष्णेय, शैलेंद्र सांवलिया, डिंपल वार्ष्णेय एवं सैकड़ों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे