आई0ई0सी0 बैन के द्वारा कराया गया प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण

हाथरस। जिला कृषि अधिकारी आर0के0सिंह ने अवगत कराया है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी का लाइव प्रसारण ग्राम-चाचपुर भटेला मुरसान, ग्राम-लाडपुर हाथरस, ग्राम-नगला बनारसी सादाबाद, ग्राम-गुरेठा सुल्तानपुर सिकन्दराऊ में आई0ई0सी0 बैन के द्वारा कराया गया। ग्राम-चाचपुर भटेला मुरसान में मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा बसंत अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण में लाभार्थीयों से संवाद किया गया, 10 हजार वें जन औषधि केन्द्र एवं नमों ड्रोन दीदी योजना की लांचिंग की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र, 2 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, प्राथमिक शिक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्बन्धित विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। कृषक श्री रमा शंकर शर्मा जी के आलू के खेत में नैनो डी0ए0पी0/यूरिया का ड्रोन के द्वारा प्रदर्शन कराया गया। उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, मुरसान आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
कल दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत विकास खण्ड मुरसान के ग्राम कोरना चमरूआ में प्रातः 10 बजे से एवं सुसावली में दोपहर 2 बजे से आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पंचायत लाखनू में प्रातः 10 से एवं ग्राम पंचायत पुराकलां में दोपहर 2 बजे से, विकास खण्ड सादाबाद के ग्राम पंचायत नौपुरा में प्रातः10 बजे से एवं ग्राम पंचायत घूचा में दोपहर 2 बजे, विकास खण्ड सिकन्दराराऊ के ग्राम पंचायत मूढा नीरजपुर में प्रातः10 बजे से एवं ग्राम पंचायत बारमऊ में दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि गा्रम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्याक्रमों में राजस्व, कृषि सहकारिता, ग्राम विकास, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य ,महिला कल्याण एवं बाल विकास आपूर्ति, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, शिक्षा विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अवशेष पात्र लाभर्थीयों को लाभान्वित किया जायेगा।

error: Content is protected !!