हिन्दू जागरण मंच ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

हाथरस। कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण करने हेतु आज हिंदू जागरण मंच हाथरस के कार्यकर्ताओं ने आर्य समाज मुरसान गेट पर हवन यज्ञ किया और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी हाथरस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा की शहीद पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए बदमाशों से लोहा लिया उनकी वीरता को हिंदू जागरण मंच नमन करता है हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा की पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने कहा के शहीद हुए पुलिस के जवानों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए देश और पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाया है और अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी है यज्ञ के उपरांत दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण की गई यज्ञ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा जिला प्रचार प्रमुख सौरभ शर्मा वीरांगना वाहिनी की जिला महामंत्री श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय नगर अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा उपाध्यक्ष श्रीमती तरुण बघेल मनोज वर्मा विनय रावत आकाश चौधरी सोनू कश्यप लोकेश अग्रवाल शिवम निषाद पदम् कुमार अखिलेश गौतम दीपक कुमार भुवन शर्मा मनोज आर्य शंभु पचोरी तरुण गुप्ता मोनू चौहान गौरव राठौर पप्पू ठाकुर ललित कुशवाहा अरुण सूर्यवंशी भोला पंडित वैभव शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!