दलित बस्ती में पहुँचकर सभ्रांत लोगों से भरवाये “दलित अधिकार मांग पत्र

हाथरस। यूपी कांग्रेस के आवाहन पर मान्यवर काशीराम जी के परनिर्माण दिवस से प्रारंभ”दलित गौरव संवाद” कार्यक्रम के तहत हाथरस शहर की दलित बस्ती नगला नई लाल का नगला पर दलित समाज के सभ्रांत लोगों से “दलित अधिकार मांग पत्र जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने भरवाते हुए जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस की अकेली ऐसी पार्टी है जिसने देश की एकता और अखंडता और हित के लिए सर्व समाज की बात की है और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी ने दलितों के हित के लिए इस भाजपा की तानाशाह सरकार के प्रशासन द्वारा सड़कों पर लाठी खाई है आगे जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह मांग पत्र दलित समाज के चिकित्सक अधिवक्ता शिक्षक एवं जनप्रतिनिधियों से विशेष रूप भरवाने का काम जनपद के कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा हैं इस अवसर पर विष्णु कुमार मुबीन खान कपिल नरूला संतोष उपाध्याय रोहन कर्दम कुर्बान अली शहजादा हरिशंकर वर्मा आदि मौजूद थे

error: Content is protected !!