प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 41254 कृषकों की नही हुई ई-केवाईसी व आधार सीडिंग

हाथरस । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 41254 कृषकों की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग कार्य शेष है, जिनकी 15वीं किस्त डालने से पुर्व ई-केवाईसी व आधार सीडिंग कराया जाना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में इनका 15वीं किस्त का भुगतान रोक दिया जायेगा, ऐसी अप्रिय स्थित से बचने हेतु पात्र कृषकों की ई-केवाईसी व आधार सीडिंग कराया जाना अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियो एवं पंचायत सहायको के माध्यम से योजना का प्रचार कराते हुए समय से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद हाथरस एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!