हाथरस । मा. मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद में संभावित आगमन दिनांक 19 अक्टूबर 2023 के कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों को समय से समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही जो दायित्व दिए गए हैं, उनका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पार्किंग स्थल से निर्धारित कार्यक्रम स्थल तक आने वाले लोगों/महिलओं को बिना किसी असुविधा के ससमय पहुँचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिला अधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, डी0सी0 एनआरएलएम,उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————————-