हाथरस । मेला श्री दाऊजी महाराज, वर्ष-2023 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजकों एवं समन्वयकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संयोजकों एवं समन्वयकों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार कराने निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को मेंले में अयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों से समन्वय स्थापित करते हुए भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कराने एवं कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार कराने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों को जो उत्तरदायित्य सौपे गये है उनका निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, परियोजना निदेशक, उप जिलाधिकारी सदर, समस्त प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, डी0सी0 मनरेगा, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, नाजिर सदर, मेला प्रभारी लिपिक, संयोजक/समन्वयक आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–