सिंचाई बन्धु की बैठक 10 को कलेक्ट्रेट में

हाथरस । अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड हाथरस ने अवगत कराया है कि सिंचाई बन्धु जनपद हाथरस की बैठक द्वितीय मंगलवार दिनांक 10.10.2023 को प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय जिलाधिकारी हाथरस के सभागार कक्ष में आयोजित की जायेगी। अतः सम्बन्धित माननीय/जनप्रतिनिधियों/सदस्यों/अधिकारियों से अनुरोध है कि नियत दिनांक, समय एंव स्थान पर बैठक में भाग लेने का कष्ट करें। यदि किसी कारणवश कोई जनप्रतिनिधि/अधिकारी इस बैठक में आने में असमर्थ हो तो वह अपने किसी प्रतिनिधि को नामित कर बैठक में भाग लेने निर्देशित करने का कष्ट करें।
नोट- यदि अमुक दिनांक को लोकसभा/विधानसभा का सत्र चल रहा हो तो उक्त बैठक निरस्त समझी जायें।
————————————————————–

error: Content is protected !!