हाथरस। नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 सोखना में P.W.D विभाग द्वारा मुख्य मार्ग सोखना फटाक से इंडियन बैंक तक डावर सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया P.W.D के जई ने बताया कि सभी जर्जर सड़क का मरम्मत कराई जा रही है और सभी गांव के मुख्य मार्ग गड्ढा मुक्त किया जा रहे हैं वार्ड न 16 सोखना के सभासद पति टेकपाल कुशवाहा ने कहा की P.W.D विभाग के एक्शन व जेई को मरम्मत शिकायती पत्र दिया था जेई द्वारा जल्द कार्रवाई करते हुए सड़क मरम्मत कराया गया सभासद पति ने विभाग की बहुत ही सराहना कि और टेकपाल कुशवाहा ने सोखना बासियों से जो वादा किया वार्ड में विकास किया जाएगा और मे हमेशा वार्ड की जनता के साथ हूं और रहूंगा में वार्ड की विकास के हर विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके वार्ड में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करवा रहा हूं मेरी प्राथमिक काम है और लोगों के साथ रहकर मदद व विकास करना है बच्चो के लिऐ अच्छी शिक्षा के लाइब्रेरी और प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक व आंगनबाड़ी केंद्र पर अच्छा खाना व शिक्षा का निर्देश किया है नहीं तो विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ एक शिकायत पर जिलाधिकारी को दिया जाएगा और नगर पालिका अध्यक्ष से मिल कर वार्ड में निर्माण कार्य के लिए क्षेत्र की जनता के साथ मिलूंगा इस मौके पर विष्णु बघेल P.W.D विभाग, डॉ. परमहंस कुशवाहा,, ठा.भगवान सिंह पौरुष, एड. प्रदीप मोहित तिवारी,पंकज शर्मा अजय सागर, दीपेश पौरुष प्रवेश शर्मा आदि थे