गंगा जमुनी मुशायरा अमर शहीद भगतसिंह को सर्मपित किया

हाथरस। मेला दाऊजी महाराज में गंगा जमुनी मुशायरा गंगा जमुनी तहजीब को देश की जरूरत बताते हुए सम्पन्न हुआ।
मुशायरा का उद्घाटन पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा सलमान खुर्शीद, लुईस खुर्शीद,मा सत्या बहन ने दीप प्रज्ज्वलित तथा शमा रौशन कर किया। शामा रोशन और दीप प्रजलन की विशेषता यह रही कि जहां दीप प्रज्वलन सलमान खुर्शीद ने किया तो वही शामा रोशन सत्या बहन ने करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिन गण अमित सिंह पंडित अखिलेश शर्मा आशुतोष दीक्षित विनेश सनबाल परवेज अहमद बहन पूजा अमरोही थी कार्यक्रम संयोजक चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने उद्घाटन सलमान खुर्शीद एवं सत्य बहन को चांदी का मुकुट बांधकर पगड़ी पहनकर सोल उड़ा कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया
सरस्वती वंदना भोपाल से पधारी डा नम्रता श्रीवास्तव नात शायरा खुश्बू रामपुरी ने की। तो वही दाऊ बाबा रेवती मैया की वंदना कार्यक्रम संयोजक चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने की
कवयित्री मनु दीक्षित मनु ने
स्वागत गीत दाऊजी मेले में वन्दन है, अभिनन्दन में चन्दन है।समा बांध दिया। इसके बाद संयोजक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य तथा सारथी परिवार के राष्ट्रीय सचिव श्री मफतलाल अग्रबाल ने अपने सहयोगियों के साथ पधारे अतिथियों का सम्मान किया।
संचालक आशु कवि अनिल बौहरे ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब से ही हमारा चन्द्रयान सफल हुआ है। मुस्लिम चांद देखकर तय करते हैं कि ईद कब होगी हिन्दू महिलाएं करवा चौथ पर चांद देखकर ब्रत खोलती है इसलिए ही चंदामामा ने सबसे पहले भारत को मौका दिया।
निजामत कर रहे हकीम बुरहान सम्भली ने फिर कोटा राजस्थान के शायर कुंवर जावेद को बुलाया उन्होंने समां बांध दिया
हमको अगर आतंकवाद से बचना है।
गांव गांव बिखरी पड़ी हैं प्रतिभाऐं
वंशवाद से बचना है।
भोपाल के शायर जलाल मैकस ने व्यंग्य के तीर मुहावरों का प्रयोग कर चलाऐ चलाऐ
हम जिनके सम्मान में नहीं कोई भेद करते हैं।
वो ही जिस थाली में खाते उसमें छेद करते हैं।
इस अवसर पर हाथरस की स्मृति शेष विभूतियों के सम्मान में
सम्मान प्रदान किए गये।
सुयोग्य चिकित्सक डा वी डी गुप्ता स्मृति 11000 का सम्मान
कुंवर जावेद को यह सम्मान देने अमेरिका से पधारी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उषा गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्या एवं पुत्रबधू श्रीमती वन्दना तथा भतीजी डा दीपादीपक ने प्रदान किया।
सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व आचार्य श्री रघुवीर प्रसाद त्रिवेदी स्मृति सम्मान सुकवि देवेन्द्र दीक्षित शूल को उनकी पुत्रबधू श्रीमती रजनी त्रिवेदी तथा पौत्र दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित डा हिमांशु त्रिवेदी ने प्रदान किया।
शायर आमीर मेरठी को अख्तर बाबू स्मृति सम्मान मुस्ताक अहमद ने जैनुद्दीन खां स्मृति सम्मान शायरा खुश्बू रामपुरी को इरफान भाई ने जगदीश पंकज स्मृति सम्मान हकीम बुरहान सम्भली को तरुण पंकज ने तथा श्रीमती द्रोपदी देवी गुलजारी लाल कातिब ( हाथरस) चैरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर स्मृति सम्मान उनके पौत्र संयोजक चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने 10कवियो मीरा दीक्षित,मनु दीक्षित मनु, उन्नति भारद्वाज,नूर मोहम्मद नूर, चांद हुसैन चांद,सम्सुल सम्स,हनीफ संदली, प्रभु दयाल दीक्षित प्रभु ,राना मुनी प्रताप,शिवम कुमार आजाद को प्रदान किया।
प्रदीप पंवार टोंक
हिन्दुस्तान महान है।मेरी शान है।
मुकेश जोशी मासूम मुम्बई
हम हंसते हैं। भगवान बसते हैं।
महेन्द्र मधुर आष्टा एम पी
जीवन हो मधुर और क्या चाहिए
डा गोविन्द गजब रायबरेली
हम हर हुनर जानते हैं।
इसरो से सब मानते हैं।
डा नम्रता श्रीवास्तव ने अनिल बौहरे से नोंक झोंक की
बुढ़ापे में भी इश्क करते हो।
यह बडा रिस्क करते हों।
आमिर मेरठी
यह मेरा हिन्दुस्तान है।
रूबिया खान,डा नितिन मिश्रा, खुश्बू रामपुरी आदि ने समां बांधा। कार्यक्रम की स्वागत समिति जिसमें दिनेश माहेश्वरी हरिशंकर वर्मा रवि जैन आगरा वीणा गुप्ता एडवोकेट अजय गॉड एडवोकेट बालकवी विष्णु इरफान भाई मुस्ताक अहमद डॉ हिमांशु त्रिवेदी एवं तरुण पंकज ने सभी कवि कवयित्री शायर शायराऔ का सम्मान किया
श्रोताओं में सत्य प्रकाश रंगीला, हरीशंकर वर्मा, कपिल नरुला,रिशी कौशिक,आमना बेगम,विजय सिंह प्रेमी,रहीस अहमद अब्बासी, रचित शर्मा,भूरा पंडित, नावेद अहमद संजीव वाष्र्णेय एडवोकेट पंडित अविनाश चंद्र पचौरी प्रदीप जादौन अर्जुन बघेल धीरेंद्र बघेल गिरीश दिवाकर पंडित मुन्नालाल शर्मा धीरेश दीक्षित पंडित जितेंद्र गौतम पंडित अनुज शर्मा पंडित संतोष शर्मा दीपू शर्मा मोहम्मद तौसीफ मोहम्मद चांद खा हबीब खान सलमा बेगम वकील साहब संजीव वार्ष्णेय एडवोकेट कुर्बान अली शहजादा पंडित वासुदेव उपाध्याय आज तमाम सभी जाति एवं धर्म के लोग मौजूद थे

error: Content is protected !!