महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का करें व्यापक प्रचार प्रसार :डीएम

हाथरस । महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की (जिला टास्क फोर्स) समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संचालित योजनाओं का व्यपक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने विभागीय योजनाओं यथा मिशन वात्सल्य योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) एवं0 कोविड-19, महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन ( निवारण, प्रतिषेध, प्रतितोष) अधि-2013, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह टास्क फोर्स, वन स्टाप सेन्टर तथा महिला शक्ति केन्द्र जिला टास्क फोर्स समिति की समीक्षा करते महिलाओं के कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन ( निवारण, प्रतिषेध, प्रतितोष) अधि-2013 के तहत सम्स्त विभागों एवं विभागों के अधीन संचालित संस्थाओं/अस्प्तालों, स्कूल/कालेजों आदि में कमेटी का गठन कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत समस्त श्रेणियों के अंतर्गत लाभार्थियों की प्रगति संतोषजनक न होने णियों के अंतर्गत लाभार्थियों की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करतें हुए संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए योजना की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होनें कजला प्रोबेशन अधिकारी का कन्या सुमंगला का व्यपक प्रचार प्रसार कराने एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को समस्त सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 केन्द्रो पर वॉल पेटिंग कराने केे निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि मिशनशक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जनजागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का वृहद स्तर प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह रोकथाम हेतु 181, 112 तथा 1090, 1098 तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के मो0नं0 7518024067, बाल कल्याण समिति के मो0 नं0 6398613362 पर सम्पर्क कर सूचना/सहायता प्राप्त कर सकती है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सादाबाद, उप जिलाधिकारी सासनी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी,समाज सेवी अशोक कपूर, महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–

error: Content is protected !!