उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की हुई समीक्षा बैठक
हाथरस । उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने लंबित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित मानक के अनुरूप कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विचारार्थ आवेदनों की बारें में जानकारी ली। जिस पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 25 प्रकरणों पर चर्चा की जानी है। विचारार्थ आवेदनों पर चर्चा करते हुए गठित समिति की सर्वसहमति के आधार पर 13 प्रकरणों की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा 12 प्रकरणों को पुनः विचाराधीन हेतु रखा गया है।
जिलाधिकारी ने लम्बे समय से लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही उन्होने कहा कि इस प्रकार के प्रकरणों को पूरी गम्भीरता के साथ लें जिससे पीड़िता को न्याय और अपराधी को सजा दिलायी जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभागीय स्तर पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण अतिशीघ्र कराने कराने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा साथ ही इस प्रकार के मामलों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि इस प्रकार के मामलों मंे ढिलाई बरती जायेगी तो अपराधियों का मनोबल बढेगा जिससे अपराधों में बढ़ोत्तरी होगी। इस प्रकार के आपराधिक मामलों में कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिससे अपराधो को कम किया जा सके। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को जिस स्तर पर कार्यवाही लंबित है संबंधित को पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सादाबाद, उप जिलाधिकारी सासनी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, एल0डी0एम0, महिला थाना अध्यक्ष, ए0आर0टी0ओ0, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक,श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज सेवी/लायंस क्लब हाथरस अशोक कपूर, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————————————————–