हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी दिव्या शर्मा एवं लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सेना के निर्देशन में हाथरस के सभी विकास खंडों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में अक्षत एवं मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खंड सहपऊ के गांव सल्हैपुर चंदवारा में हर घर से मिट्टी एवं अक्षत का संग्रह किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गौवर कुमार ने अपने युवा मंडल के सदस्यों के साथ घर-घर में जाकर मिट्टी एवं अक्षत का संग्रह किया। विकास खण्ड सहपऊ के स्वयंसेवक गौरव कुमार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके पर गांव सल्हैपुर चंदवारा के घर-घर में जाकर ग्रामीणों से कलश में एक मुट्ठी माटी ली। इस मौके पर युवा मंडल के सदस्यों ने गांव में धूम-धाम से अमृत कलश यात्रा निकाली। गौरव कुमार ने कहा कि गांव-गांव कलश यात्रा निकाली जा रही है, इन कलशों को ब्लॉक स्तर पर ले जाया जायेगा। ब्लॉक से सभी कलश प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले जाये जायेगें वहाँ से सभी कलश देश की राजधानी दिल्ली ले जाये जायेगें। जहां प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा देश भर से लाये गये कलशों की मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया।
कार्यक्रम में कुलदीप, उमा, पायल, साधना, अर्चना, संगीता, शिखा, इमरान अली, कमल, दीपक, चांदनी प्रिया, संध्या, शिवानी, प्रिंयका आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
————————————————————–