रोजगार मेले में 51 को मिली नोकरी

सेवा विभाग द्वारा लगाये गये रोजगार मेले में 112 बेरोजगार अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
हाथरस । प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला आज दिनांक 26.09.2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, आगरा रोड, जिला-हाथरस में प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित किया गया।
उक्त रोजगार मेले में जिनेवा क्रॉप साइंस प्रा०लि० अलीगढ़, ग्रो फास्ट आर्गेनिक डायमण्ड प्रा०लि० लखनऊ, पुखराज हेल्थ केयर प्रा०लि०, मथुरा, टाटा स्ट्राइव अलीगढ, बजाज एलायंस लाइफ इन्श्योरेंस क०लि० अलीगढ़ कम्पनियों के प्रतिनिधियों/एच०आर० द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 112 बेरोजगार अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल 51 अभ्यर्थियों का चयन किया गया साथ ही कुछ कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑफर लैटर भी प्रदान कर दिये गये।
————————————————————–

error: Content is protected !!