हाथरस । आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सादाबाद कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से प्राथमिक विद्यालय न० जगराम पर सम्पन्न हुआ। बैठक की *अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री रविकान्त मिश्र एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री नत्थी लाल ने संयुक्त रूप से की ।
जिलाध्यक्ष श्री रविकान्त मिश्र ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया की संगठन अपने सदस्यों की समस्याओं के समाधान के प्रति कृत संकल्पित है और प्रत्येक सदस्य को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अंग होने पर गर्व होना चाहिए ।
बैठक का संचालन करते हुए जिला महामंत्री डॉ0 संजय गौतम ने महासंघ के विषय मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महासंघ राष्ट्रवादी विचारधारा पर आधारित एक वैचारिक संगठन है।
चुनाव पर्यवेक्षक एवं जिला महामंत्री डॉ0 संजय गौतम व चुनाव अधिकारी व जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने सर्वसम्मति से चुनाव सम्पन्न कराया । *राहुल देव को अध्यक्ष, अमित कुमार को महामंत्री, गौरव पचौरी को कोषाध्यक्ष, ,देवेन्द्र राना, हेमंत कुमार व सुरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, शिखा को महिला उपाध्यक्ष, नागेन्द्र पचौरी को संगठन मंत्री, ब्रजवासी व केशव चौधरी को मंत्री, हरेन्द्र सिंह सयुक्त मंत्री, अनिरुद्ध कुमार को मीडिया प्रभारी चुना गया ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सहपऊ अजीत राना, हरेंद्र सिंह, रवि कुमार, प्रशांत चौधरी ,राकेश चौधरी,योगवीर सिंह ,राजपाल सिंह ,राजेन्द्र सिंह,सुरजीत सिंह,अनूप चौधरी,गजराज सिंह,विनोद चौधरी,सत्यवीर सिंह,ज्ञान सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।