अमृत कलश में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको ने हर घर-घर में जाकर मिट्टी एवं चावल का संग्रह

हाथरस । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी के निर्देशन में हाथरस के सभी विकास खंड़ों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश में चावल एवं मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकास खंड सहपऊ के गांव नगला बिहारी में हर घर से मिट्टी एवं चावल का संग्रह किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान ओमवीर सिंह ने राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के साथ हर घर-घर में जाकर मिट्टी एवं चावल का संग्रह किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि राष्ट्रवाद के मूल में राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले कालजयी महापुरूषों का वंदन है और उनके विचारों, आदर्शों तथा जीवन चरित्र को जन-गण के मन में पिरोने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बलिदानियों ने अपने रक्त से आजादी का इतिहास भी लिखा है और आजादी को अक्षुण्य भी बनाया हैं मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य अमर सपूतो के प्रति कृतज्ञता के भाव का प्रकटीकरण है तथा उनके परिजों में यह विश्वास दृढ़ करना है कि पूरा देश उनके साथ है।
विकास खंड सहपऊ के स्वयंसेवक संतोष कुमार ने बताया कि इस अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता के लिए कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। जिनमें से कुछ स्वतंत्रता सेनानी तो ऐसे है, जिनके बारे में देश के नागरिकों को मालूम नहीं हैं। वह आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के बारे में कोई नहीं जानता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसी के साथ उनके नाम को एक स्मारक पट्टी पर अंकित भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में निशा, रवि, मोहित, कृष्णा, सरभि, अजीत, श्याम, संतोष, प्रेमशंकर, आकाश, अमन, नितिन, सुधा, बबली आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
————————————————————–

error: Content is protected !!