सती मंदिर में विधिविधान पूर्वक वैदिक मंत्रउच्चारण के संग हुई पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ

भव्य प्रभात
कासगंज/हाथरस। सती मंदिर में विधिविधान से वैदिक मंत्रउच्चारण के साथ पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ किया गया। भक्तों में माता सती की आरती उतारी एवँ जयकारे लगाए गये। पूजा अर्चना के उपरांत प्रसादी का वितरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासगंज के गांव सुजात गंज विलराम में माता सती का मंदिर है। सती मन्दिर पर पर विद्वानों द्वारा विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की गई। मंदिर परिसर में हवन कुंड का निर्माण किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रउच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया।भक्तों में माता सती की आरती उतारी इस दौरान जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। हर कोई माता सती की भक्ति में डूब कर माता की आराधना कर रहा था। कार्यक्रम उपरांत प्रसादी का वितरण भी किया गया
इस अवसर पर एडवोकेट राकेश बल्लाभ वशिष्ठ, एडवोकेट राम कुमार, मुरसान राजा चरत प्रताप सिंह , पुनीत अग्रवाल, गिरिश गौतम, डॉ मोहन सिंह, डॉ गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!