हाथरस । पी0एम0 स्वनिधि योजनान्तर्गत ऋण वितरण हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष ऋण वितरण की प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बैंक स्तर पर लम्बित आवेदनों का तत्काल निराकरण करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब/स्ट्रीट वेण्डर द्वारा चलाये जा रहे रोजगार में वृद्धि हेतु ऋण उपलब्ध कराना है। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियोें को समन्वय स्थापित करतें हुए गम्भीरता से कार्य करतें हुए स्वीकृत के पश्चात लंबित प्रकरणों को तत्काल ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैंकर्स से कहा कि ऋण प्राप्त करने हेतु बैंक स्तर पर जो आवेदन प्राप्त होते है उन्हें किसी भी दशा में लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि यदि प्राप्त आवेदन में किसी प्रकार की समस्या है तो आवेदन करता से संपर्क कर आवश्यक प्रपत्रों को पूर्ण करने के साथ ही स्वीकृत कर ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि आवेदन कर्ता को किसी दशा में ऋण उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है तो उसे तत्काल रिजेक्ट करते हुए आख्या सहित रिर्पोट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि पोर्टल पर लंबित आवेदनों की संख्या अधिक न हो। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, बैंकर्स व डूडा विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकर्स से नान एक्टिव वैण्डर्स को एक्टिव करते हुए ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत प्रथम चरण हेतु जनपद के समस्त निकायों में ऋण उपलब्ध कराने हेतु 10449 का लक्ष्य निधार्रित किया गया था जिसके सापेक्ष कुल 10043 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन के सापेक्ष आज दिनांक तक 9276 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 8666 लाभर्थियों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। 396 आवेदनों को बैंक द्वारा रिर्टन किया गया है। प्रथम चरण हेतु बैंक स्तर पर 381 आवेदन स्वीकृति हेतु तथा 610 आवेदन स्वीकृति के पश्चात ऋण वितरण हेतु लंबित है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत द्वितीय चरण हेतु जनपद के समस्त निकायों में ऋण उपलब्ध कराने हेतु 5629 का लक्ष्य निधार्रित किया गया था जिसके सापेक्ष कुल 2213 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन के सापेक्ष आज दिनांक तक 2090 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 2042 लाभर्थियों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। 99 आवेदनों को बैंक द्वारा रिर्टन किया गया है। द्वितीय चरण में बैंक स्तर पर 24 आवेदन स्वीकृति हेतु तथा 48 आवेदन स्वीकृति के पश्चात ऋण वितरण हेतु लंबित है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत तृतीय चरण हेतु जनपद के समस्त निकायों में ऋण उपलब्ध कराने हेतु 600 का लक्ष्य निधार्रित किया गया था जिसके सापेक्ष कुल 311 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन के सापेक्ष आज दिनांक तक 260 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 245 लाभर्थियों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। 17 आवेदनों को बैंक द्वारा रिर्टन किया गया है। तृतीय चरण में बैंक स्तर पर 34 आवेदन स्वीकृति हेतु तथा 15 आवेदन स्वीकृति के पश्चात ऋण वितरण हेतु लंबित है। पी0एम0 स्वनिधि योजनांतर्गत डिजिटल अभियान हेतु समस्त निकायों में कुल 8618 वेण्डर्स हैं, जिसमें 3328 सक्रिय वेण्डर्स तथा 2502 निष्क्रिय हैं।
शहर मिशन प्रबंधन विकास मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्लैंक आई0डी0 पर कॉल कराकर ये पता करना के वेंडर्स के पास कोई दूसरी आई0डी0 तो नहीं है यदि है तो उसको प्राप्त करके उस आई0डी0 को अपडेट करना है शीट पर अगर आई0डी0 नहीं है तो बैंक अथवा अन्य माध्यम से आई0डी0 बनवा कर पैनी ड्राप कराकर शीट पर अपडेट करना है। इनवैलिड आई0डी0 को भीम ऐप बेस्ड किसी भी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से चेक करना है। शीट पर दी गई आई0डी0 वैलिड तो नहीं है यदि वैलिड है तो शीट पर अपडेट करना है अगर इनवैलिड है तो पहले वेंडर्स से कॉल करके पता करना है कि वह कोई दूसरी आई0डी0 तो नहीं चला रहा है, चला रहा है तो वो आई0डी0 लेकर उसको शीट पर अपडेट कर दें अन्यथा उसको नयी आई0डी0 प्राप्त कराकर अपडेट कर दें। बैंक न्यू लोन करते समय भी इस बात को अवश्य पूछ लें कि वेंडर्स कोई यू0पी0आई0 चला तो नहीं रहा है उसी को पोर्टल पर अपडेट कर दें अपने माध्यम से नयी आई0डी0 जारी करते हुए पैनी कर उसको अपडेट कर दें।
बैठक के दौरान एल0डी0एम0, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।
———————————————