बढ़ सकती है चेयरमैन की मुश्किलें ,वित्तीय अनियमितता पर शासन ने फिर भेजा नोटिस

हाथरस। नगर पालिका में वित्तीय अनियमितता की जांच के घेरे में आये चेयरमैन आशीष शर्मा की मुश्किलें फिर बाढ़ सकती है। नगर विकास अनुभाग 2 से विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर चेयरमैन आशीष शर्मा से वित्तीय अनियमितताओं पर नोटिस जारी कर 7 दिन में स्पष्टकरण मांगा है। जबाब नही देने पर धारा 48 के तहत कार्यवाही किये जाने की बात भी कही गई है। इससे पूर्व भी चेयरमैन को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जबाब देने को कहा था जिसमे चेयरमैन आशीष शर्मा ने शासन को पत्र भेजकर जबाब दाखिल करने को एक माह का समय मांगा था। लेकिन शासन ने एक बार फिर 7 दिन का समय देते हुये जबाब मांगा है।
पत्र में कहा गया है कि कृपया शासन के पत्र संख्या-585 / नौ-2-2022-102 (सा)/2021, दिनांक 17.08.2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा 48 की संगत धाराओं के अन्तर्गत 07 दिन के अन्दर अपना साक्ष्यों सहित युक्तियुक्त स्पष्टीकरण / लिखित उत्तर शासन को भेजे जाने हेतु आपके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस / स्पष्टीकरण जारी किया गया था। तत्क्रम में आपके पत्र दिनांक 30.08.2022 के माध्यम से अपना प्रतिउत्तर दिये जाने के सम्बन्ध में 01 माह का समय दिये जाने हेतु अनुरोध किया गया था।
अतः इस सम्बन्ध में आपको शासन के उक्त पत्र पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु साक्ष्य एवं अभिलेख एकत्रित करने तथा उन पर अपना प्रतिउत्तर दिये जाने के क्रम में अतिरिक्त समय दिये जाने विषयक किये गये अनुरोध के दृष्टिगत 07 दिवस का समय प्रदान किया जाता है।
यदि निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो यह समझा जायेगा कि आपको इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है और मामले में उपलब्ध अभिलेखों तथा गुण-दोष के आधार पर उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा-48 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत आपके विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। पत्र को दो दिन में तामील कराकर 2 दिन में तामीली सूचना शासन को भेजने को भी कहा गया है। पिछले नोटिस पर चेयरमैन द्वारा जबाब नही देने को लेकर शहर में चर्चाये तेज हो गई है।
वहीँ बरातघर घर प्रकरण एवँ फर्जी सफाई कर्मचारियों के द्वारा करोड़ों रुपये सलाना के फर्जीबाड़ा की जांच एवँ सफाई कर्मियों के भौतिक सत्यापन की मांग को लेकर नगर पालिका में भाजपा सभासदों का धरना 56 वे दिन भी जारी है।

error: Content is protected !!