श्रेष्ठ भारत बनाने का लें संकल्प :धर्मेन्द्र ,आरएसएस ने मनाया वर्षप्रतिपदा उत्सव

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्षप्रतिपदा उत्सव बेनीराम बाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य केशवराव बलिराम हेडगेवार को “आद्य सर संघचालक प्रणाम” कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रान्त सह प्रचारक धर्मेन्द्र ने सभी को नवसंवत्सर 2079 की बधाई देते हुये कहा कि आज का दिन बहुत पावन है। शक्तिपीठ की पूजा करते है वहीँ आज संघ के संस्थापक परम पूज्य केशव राव बलिराम हेडगेवारजी का जन्मदिवस है। हेडगेवार जी ने हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिये संघ की स्थापना की। उनकी प्रेरणा से संघ निरन्तर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज सोशलमीडिया यूजर्स भी संघ कार्यो की सराहना कर रहे है। वह कह रहे है कि संघ नही होता तो देश में बहुत सारी व्यवस्थाये खराब हो जाती। उन्होंने कहा कि संघ ने बिना किसी ऊंच नीच ,जाती पाति, द्वेषभाव के हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य किया है साथ ही समाज निर्माण का कार्य किया है। यही कारण है कि संघ कार्यो की समूचे विश्व मे चर्चा के साथ भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
संघ का स्वयंसेवक जब गणवेश पहनता है तो बहुत ही आनन्द की अनभूति होती है। विश्व मे भारत को श्रेष्ठ बनाने का लिये हमें मिलकर आगे बढ़ना है। नववर्ष की नूतन वेला पर हम अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर प्रयासरत रहे और शाखा कार्यो को बढ़ाने के साथ संघ के कार्यो को बढ़ाने का संकल्प लें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवँ वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर कुलश्रेष्ठ ने की तथा संचालन चिरंजीलाल ने किया। नगर कार्यवाह मुकेश बंसल ने धन्यबाद ज्ञापित किया। भारत माता की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में जिला प्रचारक धर्मेन्द्र ,नगर प्रचारक चंद्रशेखर ,विभाग सह कार्यवाह अजय कुलश्रेष्ठ ,विभाग मुख्यमार्ग प्रमुख रबी जोशी,विभाग योग प्रमुख हजारीलाल , जिला संघ चालक सुखपाल ,जिलासह संघ चालक डॉ यूएस गौड़ , जिला कार्यवाह रामकिशन सिसोदिया ,जिला सह कार्यवाह उमाशंकर वार्ष्णेय ,जिला बौद्धिक प्रमुख महेश दुबे , जिला सह बौद्विक प्रमुख कृष्ण गोपाल , जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल ,जिला सह प्रचार प्रमुख आशीष सेंगर ,जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल ,जिला संपर्क प्रमुख विष्णु वर्मा , जिला घोष प्रमुख सतेंद्र सिंह ,नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता ,नगर सह संघचालक डॉ पी पी सिंह ,नगर सह कार्यवाह भानु ,नगर संपर्क प्रमुख लक्ष्मी कांत दीक्षित , नगर बौद्विक प्रमुख सतीश बैंक वाले , नगर व्यवस्था प्रमुख प्रदीप ,नगर सह व्यवस्था प्रमुख दीपक पवार , नगर सेवा प्रमुख आनंद गोयल , नगर योग प्रमुख टिंकू राना ,नगर पर्यावरण प्रमुख अमन बंसल ,नगर विद्यार्थी प्रमुख अनमोल अग्निहोत्री , सुनीत आर्य, सक्षम , आर्यन वार्ष्णेय ,उज्ज्वल , अनन्त , आदि मौजूद रहे।

नगर में निकला विशाल पथसंचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष प्रतिप्रदा पर नगर में विशाल पथसंचलन निकाला गया । पूर्ण गणवेष में चंदन तिलक लगाकर और हाथों में दंड लेकर चल रहे स्वयंसेवक सभी को आकर्षित कर रहे थे । पथसंचलन में कदम से कदम मिलाकर चल रहे स्वयंसेवकों में संघ के संस्कार एवँ अनुशासन साफ दिखाई दे रहा था।
सभी स्वयंसेवक समानगति के साथ पंक्तिबद्ध होकर चल रहे थे। स्वयंसेवकों के पथसंचलन को देखने को शहर के आसपास से भी काफी संख्या में लोग पथसंचलन मार्ग पर पहुँचे। पथसंचलन मार्ग में जगह जगह नगर वासियों द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
पथसंचलन पुरानी बेनीराम बाग से प्रारंभ होकर भूरापीर ,चक्की बाजार ,नयागंज बाजार , लोहट बाजार , रूई की मंडी ,नजिहाई बाजार ,बेनीगंज बाजार , रामलीला ग्राउंड , बागला मार्ग ,खातीखना ,गणेश गंज होते हुए गौशाला पर समापन हुआ ।

error: Content is protected !!