हाथरस। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं/योजनाओं से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने पूर्ण हो गयी योजनाओं का भुगतान तत्काल कराने के निर्देश दिये साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को योजना पूर्ण होने के पश्चात सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करते हुए प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि भुगतान के सम्बन्ध में अनावश्यक रूप से देरी न की जाये। उन्होने कहा कि यदि बजट की आवश्यकता हो तो तत्काल शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करे। जिससे कि लम्बित कार्यो को ससमय पूर्ण किया जा सके।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संसदीय क्षेत्र, विधान मण्डल क्षेत्र तथा सदस्य विधान परिषद में किये जा रहे कार्यो क बारे में जानकारी की। परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि मा0 सांसद निधि से 02 कार्य स्वीकृत किये गये थे। जिसमें से 05 कार्य सी0सी0 इण्टर लाॅकिंग तथा 117 नग सोलर लाइट लगाने के सम्बन्ध में थे। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र हाथरस में कुल 47 कार्य स्वीकृत हुए थे जिसमें से 25 कार्य पूर्ण तथा 22 कार्य अपूर्ण है, विधान सभा क्षेत्र सि0राऊ में 35 कार्य स्वीकृत हुए थे जिसमें से 23 कार्य पूर्ण तथा 10 कार्य अपूर्ण है विधान सभा क्षेत्र सादाबाद में 19 कार्य स्वीकृत हुए थे जिसमें से 16 कार्य पूर्ण तथा 03 कार्य अपूर्ण है तथा सदस्य विधान सभी परिषद 13 कार्य स्वीकृत हुए थे जिसमें से 02 कार्य को तथा 11 कार्य अपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को अपूर्ण कार्यो को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। विधान सभा क्षेत्र सि0राऊ में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम अलीगढ़ को निर्माण कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये। अग्निश्मन केन्द्र सासनी में बाउण्ड्री वाॅल निर्माण हेतु धनराशि की मांग करने एवं धनराशि प्राप्त होने के पश्चात तत्काल बाउण्ड्री वाॅल का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, एक्सीयन पीडब्लूडी, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला अर्थ एवं साख्यिकीय अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई, कार्यदायी संस्थाएं तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।