सरिया फैक्ट्री सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड पर जीएसटी की टीम की छापेमार कार्यवाही

हाथरस। जनपद के सासनी-इगलास रोड पर स्थित सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड सरिया फैक्ट्री पर मंगलवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। टीम की इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जीएसटी टीम ने फैक्ट्री परिसर में पहुँचते ही उत्पादन और बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम फैक्ट्री के गोदाम में रखे स्टॉक और बही-खातों का मिलान कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह जाँच कई घंटों तक चल सकती है। टीम के सदस्य फैक्ट्री के कर्मचारियों और प्रबंधन से भी पूछताछ कर रहे हैं। सासनी-इगलास रोड स्थित सरिया फैक्ट्री पर जीएसटी की कार्रवाई की खबर सुनते ही आसपास के अन्य उद्योगपतियों और व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई।अधिकारी इस मामले में फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से बच रहे हैं,टीम में मौजूद एक पुलिस कर्मी से जानकारी मिली कि टीम लखनऊ से आई है और जीएसटी की टीम है।

error: Content is protected !!