हाथरस। शैक्षणिक संकुल प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, हाथरस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में अंत्याक्षरी एवं कला प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं आचार्य पत्र वाचन में विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त गीत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार ने इन उपलब्धियों पर प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।