सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक में एचआईवी लक्षित हस्तक्षेपों के क्षेत्रों पर हुई चर्चा

हाथरस।जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय पर सामुदायिक सलाहकार बोर्ड (सीएबी) बैठक आयोजित की गई। बैठक में एचआईवी लक्षित हस्तक्षेपों (टीआई) से संबंधित प्रमुख विषयगत क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक में विस्तार से चर्चा करते हुये एचआईवी लक्षित हस्तक्षेपों में मानचित्रण और आकार अनुमान का महत्व, टीआई परियोजना के अंतर्गत एचआरजी कवरेज की वर्तमान स्थिति, मौजूदा हॉटस्पॉट और उनकी परिचालन स्थिति की समीक्षा, मानचित्रण और जनसंख्या आकार अनुमान में शामिल चरण ,प्रक्रिया के दौरान उपयोग किए जाने वाले उपकरण और कार्यप्रणाली, मौजूदा हॉटस्पॉट सूची का सत्यापन और अद्यतनीकरण , स्पष्ट रूप से परिभाषित समय – सीमाओं के साथ कार्य योजना को अंतिम रूप देना ,रिपोर्टिंग प्रारूप और जवाबदेही तंत्र,58 मौजूदा हॉटस्पॉट पर आदि पर चर्चा हुई। सीएबी सदस्यों के सुझावों के आधार पर, 5 नए हॉटस्पॉट की पहचान की गई और उन्हें आधिकारिक तौर पर अद्यतन सूची में शामिल किया गया। बैठक के दौरान भौतिक मानचित्र पर अंतिम मानचित्रण पूरा किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये डीटीओ डॉ विजय आनंद ने सलाह दी कि अंतिम गतिविधि कार्य योजना (मानचित्रण और हॉटस्पॉट सत्यापन विवरण सहित) 2 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जानी चाहिए।
बैठक के अंत मे क्लस्टर रोकथाम अधिकारी अमित कुमार राघव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर टीआई परियोजना कार्यालय से पीएम शिव कुमार वर्मा , काउंसलर सपना सिंह ,राजेश बाबू , रजत कुमार ,बुलबुल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!