सावन मास की शिवरात्रि पर श्री गोपेश्वर महादेव पर हुआ भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन, खीर की प्रसादी वितरित की

हाथरस। सावन पावन मास की कृष्णपक्ष चतुर्दशी सावन शिवरात्रि को मन्दिर श्री गोपेश्वर नाथ पर दैनिक दाता सन्देश के व्यूरो चीफ व प्रेस क्लब ऑफ हाथरस के कोषाध्यक्ष बृजेश चन्द्र मिश्र तथा प्रमुख उद्यमी व युवा समाजसेवी रवि वर्मा , शेखर वर्मा ने सपरिवार संयुक्त रूप से देवाधिदेव महादेव बाबा श्री गोपेश्वर नाथ महाराज का दूध,दही,घी,शहद, बूरा आदि सामग्री से रुद्राभिषेक कर भोग प्रसाद लगाया ।
मन्दिर के प्रमुख महन्त आचार्य प० प्रदीप भारद्वाज ने बाबा श्री गोपेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना पूरी विधि विधान के साथ कराकर रुद्राभिषेक कराया उनके साथ प्रमुख युवा विद्वान व भागवताचार्य प० रुद्र आदित्य गोस्वामी तथा युवा वेदपाठी प० कृष्ण गोस्वामी मौजूद रहे।
मन्दिर पर शाम को बाबा श्री गोपेश्वर नाथ महाराज के भव्य व दिव्य श्रृंगार के हुए तथा खीर की प्रसादी का वितरण हुआ। भारी संख्या मे शिव भक्तों ने बाबा के दर्शनकर खीर की प्रसादी ग्रहण की ।

error: Content is protected !!