ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश शरण शास्त्री ने किया रूद्राभिषेक

सादाबाद। श्रावण माह में श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में डूबे हुए हैं। घर घर भगवान कोई शिव का रूद्राभिषेक करा रहा है तो कोई शिव विवाह का आयोजन कर रहा है। उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की जा रही है। नगर के ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश शरण शास्त्री मंगलवार को कई जगहों पर रूद्राभिषेक कराया गया, जिसमें श्रद्धालु परिवार सहित शामिल हुए। रूद्राभिषेक के दौरान वेदमंत्रों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। मौके पर श्रद्धालु अमरीश अग्रवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!