हाथरस की रेशु गौड़ का ऐम्स ऋषिकेश में केन्सर शोध कार्य में हुआ चयन , एम०एल०डी०वी० की छात्रा है रेशु, स्कूल ने किया स्वागत एवं सम्मान

हाथरस। श्यामकुंज स्थित एम०एल०डी०वी० पब्लिक इण्टर कॉलेज में विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा रेशु गौड़ का ऐम्स, ऋषिकेश में हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी (केन्सर) चिकित्सा में शोध कार्य (पी०एच०डी०) हेतु चयन होने पर शानदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। रेशु गौड़ ने इस विद्यालय में वर्ष 2016 में इण्टरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। उसके उपरांत उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा एवं स्कूल ऑफ लाइव सांइस, खंदारी कैम्पस, आगरा से एम०एस०सी० (माइक्रो बायोलॉजी) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की और इसके उपरांत उनका भारत के चिकित्सा क्षेत्र में प्रतिष्ठित ऑल इण्डिया इन्सट्रीयूट ऑफ मेडिकल सांइस (ऐम्स), ऋषिकेश में केन्सर जैसे गम्भीर एवं जटिल रोग के निवारण हेतु शोध कार्य (पी०एच०डी०) में चयन हो गया। रेशु गौड़ के पिता हेमन्त शर्मा महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज में शिक्षक हैं एवं इनकी माँ पूर्णिमा शर्मा राज्यकर (जी०एस० टी०) विभाग में राज्यकर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या शैलकान्ता गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड०), शिक्षिका बबिता भारद्वाज, सारिका सोनी आदि ने रेशु गौड़ एवं इनके पिता हेमन्त शर्मा का पगड़ी पहनाकर एवं माल्यापर्ण कर शानदार स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि शिक्षिक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में आई०आई०टी०, एम०बी०बी०एस०, इण्टरमीडिएट सी०बी०एस०ई० बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर जहाँ विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, वहीं रेशु गौड़ ने ऐम्स ऋषिकेश में केन्सर चिकित्सा शोध कार्य में चयनित होकर यह सिद्ध कर दिया है कि अनवरत प्रयत्न एवं दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० रेखा जादौन, पुनीत गुप्ता, पुनीत वाष्र्णेय, राजेन्द्र प्रसाद, मुस्कान शर्मा, ज्योति शर्मा, जीतू अरोरा आदि का सहयोग रहा।
अन्त में प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!