सादाबाद। स्थानीय बिजलीघर रोड स्थित श्री गोवर्धनधाम खाटू श्याम मंदिर पर रविवार की देर रात भजन संध्या का आयोजन हुआ, वहीं सोमवार को मंदिर पर द्वादशी के पर्व पर भी संकीर्तन का आयोजन किया गया। यहां सासनी के भजन गायक अंकुर अग्रवाल ने भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भजनों पर भक्त खूब झूमे और जमकर उद्घोष लगाए। इससे वातावरण भक्तिय मय हो गया। भजन गायक अंकुर अग्रवाल ने हारे के सहारे आजा, हारे हारे हारे, तुम हारे के सहारे, गजग मेरे खाटू वाले सहित कई अन्य श्याम भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान दिव्य रूप से सजे बाबा खाटू श्याम के दरबार में इत्रवर्षा की गई। देर रात तक भजन संध्या में हारे के सहारे की जय के जयकारे लगते रहे। अंत में खाटू बाबा की आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी रजत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आदि शर्मा सहित अन्य काफी संख्या में मौजूद लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।