हाथरस। सामाजिक समरसता हाथरस द्वारा युवा अभिप्रेरणा महोत्सव का आयोजन श्री ठाकुर मुकुंद सिंह इंटर कॉलेज बर्धवारी में मनाया गया,,इस अभिप्रेरणा कार्यक्रम में श्रीमती डा चंद्रकांता माथुर संयोजक बृज प्रान्त एवम श्री राम प्रसाद अग्रवाल प्रांत संयोजन सामाजिक समरसता नेअपने अपने विचार प्रकट किए,इस कार्यक्रम में 300से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक बंधु उपस्थित थे।
सामाजिक समरसता का दूसरा कार्य क्रम एस पी आई क्रिएशन प्रा लि,महाराम बाघ मुरसान में आयोजित किया गया जिसमे डा चंद्रकांता ने कहा कि समाज में कोई छोटा बड़ा नही है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य कर रहा है,हमे सभी भेद भावों को भूल कर समाज के उत्थान में अपना योग दान देने का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर श्री राम प्रसाद अग्रवाल जी ने उपास्थित सज्जनों बहिनों से अनुरोध किया कि राष्ट्र इस समय विश्व में अपना स्थान शिखर पर बना रहा है तो नागरिकों की जिम्मेदारी भी है कि समाज के कल्याण के लिए जो भी बन पड़े करना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह संघ चालक डॉ यू एस गौड़ ने कहा कि राष्ट्र के नागरिक ही राष्ट्र का भला या बुरा करते है यह सौभाग्य का विषय है कि हम ऐसी संस्कृति सभ्यता के मानने वाले हैं जहां मनुष्य ही नही अपितु चांद,तारे सूरज हवा,पेड़ पौधे जीव जंतु और प्रकृति के कण कण में परमात्मा का वास मानते है और उसका आभार भी प्रकट करते है इसीलिए विश्व बंधुत्व की भावना भी हम ही रखते है।
कार्यक्रम का संचालन श्री धर्मेन्द्र सिंह जिला संयोजक सामाजिक समरसता ने की ।कार्यक्रम में श्रीमती कुसुम , गौड़,श्रीमती टीनू सिंह,ब्रजेश त्रिपाठी जी ,बच्चू सिंह, श्री संजीव जी,आदि उपस्थित थे।