हाथरस। बृजद्वार के प्राचीन मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर ब्रह्मलीन पूजय गुरुदेव श्री श्री 108 श्री कंचन लाल जी महाराज की षष्ठम पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह मंदिर के महंत सेवक श्री दिनेश गुरू ने बताया कि कन्नौज से पधार रहे कथाव्यास आचार्य श्री रजनीश जी महाराज के श्री मुख से श्री रामकथा का वर्णन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रांगण में 13 सितम्बर से 21 सितंबर तक दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक श्री रामकथा होगी। श्री रामकथा में सुंदर एवँ मनोहारी झाकियों का प्रदर्शन होगा।
इस अवसर पर कलश यात्रा 13 सितंबर को श्याम प्रेस ,हरिगढ़ रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर पहुचेगी। उन्होंने बताया कि श्री रामकथा श्रवण से मन शांत , परिवार में सुख एवँ संस्कार का संचरण होता है जिससे जीवन सुखमय हो जाता है। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता से आह्वान करते हुये कहा है कि श्री रामकथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लें।