हाथरस। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अखण्ड भारत संकल्प दिवस भव्य रूप से मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता डायट प्राचार्य ऋचा गुप्ता एवँ मंचासीन उप प्राचार्य शौकीन सिंह यादव व वरिष्ठ प्रवक्ता वी पी सिंह रहे। कार्यक्रम की योजना एवं संचालन प्रशिक्षु राजेश कुमार ने किया। मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक अनमोल ने अखण्ड भारत पर अपना विषय रखा एवँ भारत को पुनः अखंड बनाने का संकल्प दिलाया । डायट प्राचार्य ऋचा गुप्ता ने अखण्ड भारत संकल्प दिवस पर प्रशिक्षुओ को विभाजन से पूर्व भारत का स्वरूप कैसा था विस्तार से बताया एवं उप प्राचार्य शौकीन सिंह ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के पश्चात सभी अधिकारीगणों व प्रशिक्षुओं ने भारत माता की आरती भव्य रूप से की।इस मौके पर नगर विद्यार्थी विभाग हाथरस व समस्त डायट प्रवक्ता , व समस्त डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।