हाथरस,आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में एक विशाल तिरंगा संदेश यात्रा निकाली गई। बागला इंटर कालेज से यह तिरंगा यात्रा प्रांरभ होकर कमला बाजार, सर्कुलर रोड, चक्की बाजार, सब्जी मंडी चौराहा, नयागंज, सेंटर पॉइंट, मोती बाजार,लोहट चौराहा, नजिहाई, घंटाघर, मोहनगंज, तालाब ओवर ब्रिज,गांधी पार्क तिराहा पर होती हुई पुनः बागला इंटर कालेज पर संपन्न हुई
यात्रा में शामिल राष्ट्रभक्तों ने भारत माता की जय,इंकलाब जिंदाबाद, देश पर मर मिटनेवाले शहीद अमर रहे, वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद,के नारे लगाकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया।
चौराहे चौराहे पर रुक कर लोगों से अपील की के यह आजादी हमें वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर दिलाई है इसको छुट्टी के दिन के रूप में ना देखें उन अमर शहीदों के बलिदान को दिल में सहेज कर उन्हें याद करें नमन करें और राष्ट्रहित में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें
और कहा कि सभी लोगों को आजादी का महत्व समझते हुए देश व समाज के हित में कार्य करना चाहिए। लोगों को आजादी का महत्व समझाने के लिए ही आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। तिरंगा संदेश यात्रा भी उसी का एक हिस्सा है।
एडीएचआर विगत 8 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकालकर उन अमर शहीदों के बलिदान को नमन करती हैं