हाथरस। यूपीएस विसरात ब्लॉक मुरसान में अनुदेशक के पद पर कार्यरत श्री होमेश्वर कुमार शर्मा जी का स्थानांतरण यूपीएस पैकवाड़ा ब्लॉक हाथरस के लिए हो गया। इस अवसर पर उनको विदाई दी गई । श्री होमेश्वर् शर्मा जी काफी कर्मठ व्यक्ति रहे है । मैंने पूर्व में एक दो अध्यापकों की विदाई पर बच्चो के रोने के वीडियो देखें है परंतु आज उनकी विदाई के समय पूरा स्टाफ भावुक था स्टाफ के साथ ही पूरे स्कूल का प्रत्येक बच्चा रो रहा था । श्री शर्मा जी बच्चो को बहुत परिश्रम से पढ़ाते थे और बच्चो को काफी प्यार करते थे ।
ऐसी विदाई बहुत ही कम लोगो के नसीब में होती है ।धन्य हो होमेश्वर जी आप ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रामनिवास शर्मा जी ,मोहन दत्त शर्मा ,रामगोपाल ,संजय कुमार शर्मा, कौशल कुमारी ,पूनम कुमारी ,उमा देशवार,चंचल कुमारी , चित्रा आदि उपस्थित थे।