हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके विधानसभा क्षेत्र के गांव खीटोली सासनी में डिप्टी सिंह बघेल 70 वर्षीय की सुबह 6:00 बजे अपने खेत पर टहलने गए अज्ञात तीन बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी यह घटना 4 दिन पूर्व की है यह सुनकर श्री राम नारायण काके अपने साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को लेकर उनके उनके घर गांव खीटोली पहुंचे शोक संवेदना व्यक्त की तथा पुलिस प्रशासन से मांग की है दिन दहाड़े हत्या होने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और शीघ्र से शीघ्र खुलासा करने की मांग की तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और किसान दुर्घटना बीमा के द्वारा उनको आर्थिक मदद की जाए ठाकुर गोविंद सिंह सिसोदिया जिला कार्यकारिणी सदस्य जिला उपाध्यक्ष बसंत लाल दीक्षित विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बघेल पप्पू सिंह यादव रेशम पाल दिवाकर ताराचंद कुशवाहा अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष हाजी नवाब हसन जुगनू माहोर जिला सचिव दीपू ठाकुर आदि साथ रहे।