विकास खण्ड सासनी का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने किया औचक निरीक्षण
हाथरस । तहसील दिवस के उपरांत विकास खण्ड सासनी का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने औचक निरीक्षण कर मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों, मस्टरोल, मनरेगा मजदूरों के भुगतान एवं मनरेगा में महिला मजदूरों की भागीदारी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी की। जानकारी करने पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत निर्धारित मस्टरोल के सापेक्ष 97 प्रतिशत मेंडेज जनरेट किये गये हैं। महिलाओं की भागीदारी कम होने पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत महिला मजदूरों को वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण हेतु कार्य कराने निर्देश दिए। साथ ही उन ग्राम पंचायतों को चिन्हित करें जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों की भागीदारी कम है। प्रधानमंत्री आवास योंजना के अंतर्गत अवशेष भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को विकास खण्ड में संचालित गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा संरक्षित गौवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए चिकित्सकीय सेवाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत सरोवर, खेल मैदान, पुस्तकालय एवं पंचायत भवनों के निर्माण के संबंध में जानकारी की। खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत दरकौली में पंचायत भवन निर्माण कार्य भूमि विवाद के कारण प्रारम्भ नहीं हुआ है। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पंचायत भवन के निर्माण भवन हेतु नये स्थल का चयन करने निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड में खराब नलकूपों की मरम्मत तत्काल कराने एवं समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए। ए0डी0ओ0 पंचायत से समस्त ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित कर गढढा खुदान कराते हुए प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े को उन गढढों में डलवाने एवं जिन ग्राम पंचायतों के तालाबों में जल भराव की समस्या है, उन तालाबों से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक को ग्राम पंचायतों में कराये गये हैण्डपम्पों के रिबोर एवं मनरेगा के माध्यम से कराये गये कार्यों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख सासनी प्रतिभा कमल माहौर, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी सासनी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी सासनी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–