पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ काँग्रेस का सड़कों पर उतरकर आंदोलन ,राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर निरंतर हाथरस जिले में पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं उसी संदर्भ में आज हाथरस कि चारों तहसीलों पर पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किए इसी क्रम में हाथरस तहसील में जिला कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तमाम कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए और साइकिल चलाते हुए हाथों में तिरंगा झंडे लियो है मोदी सरकार के विरोध में पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि वापस लो के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतर पड़े जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया देश की और प्रदेश की सरकार यदि किसी से डर रही है तो मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से डर रही है क्योंकि आज विपक्ष की कोई सही भूमि का निर्माण कर रहा है जनहित के मुद्दों को कोई उठा रहा है तो वह अकेली कांग्रेस पार्टी उठा रही है सरकार का डरने का जीता जागता उदाहरण आज की चारों तहसीलों का विरोध प्रदर्शन था कांग्रेसियों के कार्यक्रम डिक्लेअर होते ही समय से पूर्व पुलिस का पूरा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाता है कांग्रेसियों को डराने का काम करता है आंदोलन को रोकने का काम करता है लेकिन कांग्रेसी वह कांग्रेसी हैं जिन्होंने अंग्रेजों को इस देश से खदेड़ दिया था तो यह भाजपा की नकारा और जनविरोधी सरकार की तो औकात क्या है योगी मोदी जितना पुलिस को आगे करके रोकेंगे हम उतना ही संघर्ष के लिए और तत्पर होंगे शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा अभी तो कांग्रेसियों के संघर्ष की शुरुआत है हम संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे जनता के हित के लिए लड़ते रहेंगे कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही तमाम पुलिस प्रशासन जिला कैंप कार्यालय पर पहुंच जाते हैं कांग्रेसियों को नजरबंद कर दिया जाता है यही नजारा सिकंदराराऊ में देखने को मिलता है कांग्रेसियों को सड़क पर निकलने नहीं दिया जाता इतना दमन किसी सरकार में नहीं हुआ जितना दमन कांग्रेसियों पर योगी सरकार में हो रहा है । कार्यक्रम को शुरू होते ही रोकने का  पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया जाता है  जनहित के आंदोलन को सड़कों पर सरकार करने नहीं देती लोगों का मुंह बंद कर देना चाहती है । महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को रोड पर ही दिया जाता है कार्यक्रम में पीसीसी बीना गुप्ता एडवोकेट महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता सेवादल जिला चीफ जयशंकर पाराशर माइनॉरिटी के जिला अध्यक्ष इकबाल अहमद सौंखिया माइनॉरिटी के शहर अध्यक्ष वली मोहम्मद महिला शहर अध्यक्ष सलमा बेगम सेवादल शहर अध्यक्ष आरके राजू गिर्राज सिंह गहलोत सत्यप्रकाश रंगीला अविनाश पचौरी पंडित ऋषि कुमार कौशिक राधेश्याम अग्निहोत्री गोविंद सिंह चतुर्वेदी  विनोद शर्मा शशि गुरु देवेंद्र शर्मा पूपू बहरे पन्नालाल मुस्ताक अहमद कपिल नरूला विष्णु कुमार शिवम त्यागी संतोष उपाध्याय प्रदीप गुप्ता रोहन कर्दम अभीमेष वार्ष्णेय पवन पंडित अजय कुमार राज संजय कप्तान नवनीत बेनीवाल मोहम्मद तौसीफ यासीन मलिक देवेंद्र शर्मा दिनेश आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!