हाथरस। साहित्यिक संस्था ब्रज कला केंद्र द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क आगरा रोड पर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य गंगाधर तिलक की जयंती ब्रज कला केंद्र के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव आशु कवि अनिल बोहरें की अध्यक्षता में एवं सचिव बीना गुप्ता एडवोकेट के संचालन में मनाई गई सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने माल्यार्पण कर नमन किया उसके उपरांत वक्ताओं की श्रंखला में कवि श्याम बाबू चिंतन ने कहा कि देश को आजाद कराने में चंद्रशेखर आजाद की महती भूमिका थी और स्वयं भी वे आजाद रहे नारायण प्रसाद पिप्पल एवं हरिशंकर वर्मा ने कहां
बाल गंगाधर तिलक एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, समाज सुधारक, वकील और एक स्वतन्त्रता सेनानी थे। ये भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के पहले लोकप्रिय नेता हुए। अध्यक्षता कर रहे आशु कवि अनिल बोहरे ने कहा बाल गंगाधर तिलक की प्रेरणा युवाओं की क्रांति जिनमें प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भूल सकता नहीं त्याग कोई देश कराया आजाद कार्यक्रम में गिर्राज सिंह गहलोत कपिल नरूला संतोष उपाध्याय पन्नालाल आदि मौजूद थे।