हाथरस । निराश्रित/बेसहारा गौवंश के भरण पोषण एवं अन्य व्यवस्थाओं तथा जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हर घर नल से जल योजना में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने तथा जल जीवन मिशन की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यदायी संस्था को विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को अधिशासी अभियंता विद्युत से संमन्वय स्थापित करते हुए विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को अवशेष कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि में कार्यों को पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जायेगी।
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-2 के अन्तर्गत कार्यदायी फर्म मै0 ऑयन एक्सचेंज इण्डिया लि0 द्वारा 28 नग पेयजल योजनाओं में लक्षित 102 नग ट्यूबैलों के सापेक्ष 67 नग ट्यूबैल बोर करा दिये गये हैं। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-2 के अन्तर्गत 28 नग पेयजल योजनाओं में 605 कि0मी0 वितरण प्रणाली बिछा दी गयी है। शेष पर कार्य प्रगति पर है। 28 नग पेयजल योजनाओं पर आंशिक रूप से पेयजल आपूर्ति प्रारम्भ करा दी गयी है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के अन्तर्गत फर्म मै0 बी0जी0सी0सी0पी0एल0 रामकी (जे0वी0) द्वारा 252 नग पेयजल योजनाओं में लक्षित 363 नग ट्यूबैलों के सापेक्ष 122 नग ट्यूबैलों पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। 252 नग पेयजल योजनाओं में 349 कि0मी0 वितरण प्रणाली बिछा दी गयी है। शेष पर कार्य प्रगति पर है।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने निराश्रित/बेसहारा गौवंश के भरण पोषण एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु चिकित्सक तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रतिदिन खुले में घूम रहे गौवंश को पकड़ने संबंधी सूचना संयुक्त रूप से प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खुले में घूम रहे पशुओं का संरक्षण शत प्रतिशत कराने के निर्देश दिए। जनपद में संचालित गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने तथा गौशाला में जलभराव वाले स्थानो पर मिट्टी/राबिस डलवाने के निर्देश दिए। जिससे कि पशुओं को बैठने में किसी प्रकार की समस्या न हो।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–