पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों की करायें शत-प्रतिशत फीडिंग : डीएम

जिला पोषण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में संम्पन्न

हाथरस । बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभागीय एप पोषण ट्रैकर, बाल पिटारा, एकसंग, यूनिलर्न एवं सहयोग ऐप के संचालन/फीडिंग के सम्बन्ध में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रट सभागार करते हुए जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों की शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष आधार फीडिंग, वजन फीडिंग, पुष्टाहार वितरण, होम विजिट का डाटा शत-प्रतिशत फीड करने के निर्देश दिये। उन्होनें जनपद में चयनित अतिकुपोषित बच्चों को दुधारू गाय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। आधार सत्यापन में सहपऊ तथा हाथरस की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगरानी समिति को सक्रिय करते हुए राशन कि उपलब्धता/वितरण आदि के संबंध में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। विभागीय निर्देशानुसार वितरण के लिए गठित निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए उनसे इस आशय का प्रमाण-पत्र लिये जाने को कहा, जिस माह का ड्राई राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्राप्त कराया गया है, या फिर उसका वितरण लाभार्थियों को शत-प्रतिशत कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी को निरीक्षण करते हुए समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का फोटोग्राफ व समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत श्रेणीवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बी0एच0एन0डी0 के तहत कार्ययोजना तैयार करते हुए किशोरियों का चिन्हीकरण कर सूची तैयार करने तथा आयरन की गोलियों का वितरण कराने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं को आयरन और केल्सियम की गोलियों का वितरण कराने एवं उनके द्वारा गोलियो का सेवन किया जा रहा है कि नहीं इसकी पुष्टि आंगनबाड़ी के माध्यम से अवश्य कर लें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभागीय एप पोषण ट्रैकर, बाल पिटारा, एकसंग, यूनिलर्न एवं सहयोग ऐप और पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत लाभार्थियों के सापेक्ष आधार फीडिंग, वजन फीडिंग, पुष्टाहार वितरण, होम विजिट तथा सम्भव अभियान 2.0 के अंतर्गत माहवार की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
————————————————————–

error: Content is protected !!