आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम सम्पन्न, स्वयंसेवकों ने किया सहभोज

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हाथरस नगर का वन विहार कार्यक्रम रविवार को मथुरा रोड स्थिति सुंदर बाग में बहुत ही हर्षोल्लास व उत्साह से किया गया। स्वयंसेवकों ने योग व्यायाम के साथ खेल भी खेले एवँ सामूहिक सहभोज भी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुये हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने वन विहार कार्यक्रम की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुये स्वयंसेवकों में जोश का संचार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छुवाछूत ऊंच नीच एवं जाति भेद दूर होकर व्यक्ति में संस्कारों का सामूहिक समावेश होता है । उन्होंने कहा कि समाज के बीच संघ के स्वयंसेवक का बहुत सम्मान होता है इसलिए प्रत्येक स्वयंसेवक वाणी एवँ कर्म से सर्वप्रेमी होना चाहिये। उन्होंने कहा कि संगठन में व्यक्ति श्रेष्ठ नहीं होता, बल्कि संगठन श्रेष्ठ होता है और संगठन से राष्ट्र श्रेष्ठ होता है । इसलिये हम सभी को इस पर हमेशा चिंतन करते रहना चाहिए । संघ के स्वयं सेवकों को समाज और देश की उन्नति के लिए तन, मन, धन से कार्य करने की जरूरत है । उन्होंने वर्षा ऋतु में स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने को कहा। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम श्री गुरु पूजन उत्सव पर भी चर्चा की गई । अंत मे सभी ने सहभोज किया।
इस अवसर पर विभाग ,जिला एवँ नगर के दायित्वान कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!