हाथरस। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने मुरसान क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता भूपेंद्र चौधरी एवं वार्ड नंबर 77 के बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र चौधरी वार्ड नंबर 73 के विकास कुमार एवं वार्ड नंबर 88 के अजय सिंह एवं अमन कुमार, कृष्णा कुमार को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सभी साथियों का तिरंगा दुपट्टा पहना कर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावों में युवा वर्ग कांग्रेस को वोट और सपोर्ट करेगा और आज की जॉइनिंग भी इसी का उदाहरण है कि तमाम युवा कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं सपा कार्यकर्ता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से काफी प्रभावित हैं राहुल गांधी अकेले ऐसे नेता है जो देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं सभी बीडीसी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य को पगड़ी पहनाकर राहुल गांधी जी का छवि चित्र देखकर उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी तो यह शुरुआत है एक बड़ा समूह जनपद में कांग्रेस पार्टी से जुड़ेगा और आने वाले 2024 के चुनाव में कांग्रेस को जिताने का काम हम करेंगे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मथुरा प्रसाद ने भी सभी साथियों का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।